-
ग्राउंड रिपोर्ट अमावस्या के पर्व पर जगह जगह हुए प्रसाद वितरण
Hathras Date : 18-07-2023 05:16:47हाथरस। सोमवती अमावस्या के पर्व पर नगर के विभिन्न स्थानों व मंदिरों पर जगह जगह प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुए। इसी क्रम में मंदिर गोपेश्वर व सादाबाद गेट स्थित गोपी गंज में शिव मंदिर आदि स्थनों पर प्रसाद वितरण किया गया। सोमवती अमावस्या के इस पर्व पर धार्मिक व आस्थिक लोगों ने बढ-चढकर भाग लिया। जहां प्रसाद पाने वालों की कमी नहीं थी तो वहीं प्रसाद वितरण करने वालों की भी कमी दिखाई नहीं दी। इस अवसर पर शिव मंदिरों में सावन के सोमवार होने की वजह से जलाभिषेक व बेलपत्तल पूजा तथा कावड़ों का भी महत्व दिखाई दिया। गोपी गंज स्थित शिव मंदिर पर सभी लोगों ने प्रसादी में बढ चढकर हिस्सा लिया। जिसमें दीपक वाष्र्णेय, नितिन अग्रवाल, राकेश वाष्र्णेय, भानू गुप्ता, सचिन अग्रवाल, आक्रोश वाष्र्णेय, इशान्त शर्मा, विपुल, नवीन अग्रवाल, रामू वाष्र्णेय, धु्रव वर्मा, रवि वाष्र्णेय, बन्टू वाष्र्णेय, राकेश अग्रवाल, संजय वाष्र्णेय, सोहन पहलवान, वेदू कुमार, डाॅ0 राहुल आदि लोगों को विशेष सहयोग रहा।
नवीनतम समाचार