-
Breaking आरोपी की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में रोष : सहायक अध्यापक पर पत्नी को जहर देकर मारने का आरोप
Hathras Date : 19-05-2024 04:04:52सादाबाद। कस्बे के प्रगति पुरम इलाके में सहायक अध्यापक द्वारा पत्नी को जहर देकर मार देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के कई दिन बाद तक गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार परेशान है। घटना को लेकर दी बार एसोसिएशन के सचिव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की है। भानु प्रताप सिंह एडवोकेट सचिव दी बार एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से बताया है कि सादाबाद में कार्यरत अधिवक्ता राहुल मित्तल की बहन कि दहेज हत्या उसके ससुरालीजन, पति कृष्णकांत गर्ग पुत्र अमरनाथ गर्ग निवासी खेड़ागढ़ आगरा हाल निवासी प्रगति पुरम सादाबाद द्वारा जहर देकर 8 मई 2024 को कर दी थी। इस मामले में 10 मई को अधिवक्ता राहुल मित्तल ने आईपीसी की धारा 498ए, 304बी, 328 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमा पंजीकृत होने के 10 दिन बाद तक पुलिस ने अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की है। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है।
नवीनतम समाचार