Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउण्ड रिपोर्ट मेला श्री दाऊजी महाराज का हुआ श्रीगणेशः बच्चों ने निकाली स्काउट गाइड रैली, डीएम ने की पूजा, 21 को प्रभारी मंत्री करेंगे शुभारंभ

    Hathras Date : 19-09-2023 04:24:18
    हाथरस। हाथरस में ब्रज क्षेत्र के मेला श्री दाऊजी महाराज का आज गणेश चतुर्थी पर अनौपचारिक रूप से श्रीगणेश हो गया। सुबह सबसे पहले स्काउट और गाइड रैली निकाली गई। इसमें काफी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल थे। यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर पहुंची। वहां पर इस रैली में शामिल विद्यार्थियों को लड्डू वितरित किए गए। मेला श्री दाऊजी महाराज के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने मंदिर श्री दाऊजी महाराज में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर आचार्य उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी और अन्य धर्माचार्य ने पूजा-अर्चना कराई। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल, एसडीएम सदर रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और काफी लोग मौजूद थे। इसका संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने किया। हालांकि, मेले का विधिवत शुभारंभ 21 सितंबर को जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण द्वारा किया जाएगा। मेले में खेल-तमाशे वाले आ गए हैं। झूले और अन्य दुकानें भी सज गई हैं। यह मेला यहां 9 अक्टूबर तक धूम मचाएगा। रोजाना सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। आज रात को भी मेला पंडाल में देवी जागरण होगा। 21 सितंबर से मेले में विशाल कुश्ती दंगल भी होगा। यह दंगल कई दिन तक चलेगा और इसमें लाखों की भीड़ उमड़ेगी। इसके अलावा मेले में संगीत सम्मेलन, पंजाबी दरबार, कवि सम्मेलन, मुशायरा, कव्वाली, खयाल जैसे कार्यक्रम होंगे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर दी गई है। अधिकारी रोजाना मेला स्थल पर पहुंच रहे हैं। प्रमुख राजनीतिक दल और समाज अपने-अपने शिविर भी मेले में लग रहे हैं। मेला स्थल पर इस समय रौनक है। कार्यक्रमों की आयोजन भी तैयारी में जुटे हैं।
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट मंडी समिति में किसानों के अनाज सुखाने के लिए बनाये गए टीन शेड पर हुआ कब्जा

  • Breaking गौसेवा के लिए जनपद में शुरू हुई निशुल्क एंबुलेंस : उपचार के लिए जिले से अब तक भेजे जा चुके हैं करीब तीन हजार गौवंश।