-
Breaking घर से टहलने गए: वृद्ध पति पत्नी हुए गायब
Hathras Date : 20-02-2023 04:47:26सादाबाद। घर से टहलने गए वृद्ध पति पत्नी घर से हुए गायब मामला है सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव महावतपुर निवासी कप्तान सिंह ने कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उनके पिता जो पुलिस विभाग से रिटायर है जिनका नाम हरदम सिंह उनकी पत्नी धंनदेवी घर से 15 फरवरी को टहलने के लिए सुबह 8ः00 बजे निकली है जब से वह घर पर नहीं आए तो परिजनों ने जगह-जगह खोजबीन की लेकिन अभी तक उनका कहीं पता नहीं चला है फिलहाल परिजनों द्वारा कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है।नवीनतम समाचार