-
ग्राउंड रिपोर्ट भगवान परशुराम की शोभायात्रा बडे ही धूमधाम से निकाली जा रही है
Hathras Date : 22-03-2023 05:03:25हाथरस। विप्र कुलभूषण भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा बडे ही धूमधाम के साथ निकाली जा रही हैै। शोभायात्रा के अध्यक्ष उमेश चंद शर्मा ने भारी प्रयास करते हुए दूर दर्राज से झांकियां व बैण्ड मगाये हैं तथा इस यात्रा का भ्रमण रूट इस प्रकार रहेंगें चित्रकूट व्यामशाला से शुरू होकर ब्रज वाला कुआ-चावड गेट-नयागंज-पत्थर वाला बाजार-लौहट बाजार-रूई की मण्डी-घण्टाघर होता हुआ हलवाई खाना-गुडहाई बाजार-सासनी गेट- सरक्युलर रोड-मेण्डू गेट-गौशाल रोड से होता हुआ अटल टाल बगीची तक पहंुचेगा।नवीनतम समाचार