हाथरस। उत्तर प्रदेश में इन दिनों स्वास्थ विभाग गुण्वत्ता में सुधार की ओर ध्यान दें रहा है तथा महत्वपूर्ण हित धारकों में से राज्य के सम्रग स्वास्थ ढांचे के प्रबन्धन में भूमिका निभा रहा है। लेकिन कुछ स्वास्थ कर्मी एवं डाॅक्टर अपनी हट धर्मी के चलते मनमानी करने में लगे रहते हैं। अब आज हाथरस के जिला चिकित्सालय को ही ले लीजिए जहां पर एक्सरा, अल्ट्रसाउण्ड व सिटीस्कैन आदि की सुविधा मोहिया करा दी गई है। लेकिन जब हमारी टीम आज हाॅस्पीटल पहुची तो देखा अल्ट्रासाउण्ड कक्ष पर मरीजों की कतार लगी हुई थी, लेकिन अल्ट्रासाउण्ड कक्ष का गेट भी नहीं खुला था। और डाॅक्टर भी मौजूद नहीं थे। इससे ज्यादा लापरवाही, मनमानी का उदाहरण क्या होगा। सरकार लाख व्यवस्था कर रही लेकिन जब संचालक सही कार्य नहीं करेंगे तो सरकार की नीति सफल नहीं होगी और असफलता ही हाथ लगेगी। ऐसे लापरवाह डाॅक्टर के खिलाफ जिलाधिकारी महोदय को सख्त कदम उठाकर कार्यवाही करते हुए चेतावनी देनी चाहिए, जिससे आम जनता को होनी वाली असुविधा से जनता को राहत मिल सकेे और शासन की नीति को सही परिणाम मिल सके।