हाथरस। हाथरस में सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा की खुली पोल फोन करने के घण्टांे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसूता महिला ने खुली सड़क पर दिया बच्चे को जन्म उसके बाद आई एंबुलेंस। आपको बतादे की पूरा मामला थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला सड़क का है यहा की रहने वाली एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद परिजनों के द्वारा लगातार 108 एंबुलेंस को फोन किया गया घंटो फोन करने के बाद भी 108 एंबुलेंस जब नहीं आई तो परिजन महिला को ई बैटरी रिक्शा से लेकर अस्पताल के लिए चल दिए लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही महिला के प्रसव पीड़ा होने लगी तो परिजनों है तत्काल राहगीर महिलाओं की मदद से भीड़ भरी खुली सड़क पर ही प्रसूता महिला को लिटाकर उसके डिलीवरी कराई गई। यह मामला देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और वह स्वास्थ्य सेवाओं को कोसते नजर आए महिला के द्वारा बच्चे को जन्म देने के आधे घंटे बाद 108 एंबुलेंस पहुंची जो बच्चे को जिला अस्पताल लेकर चली गई वही देखने वाली बात है कि सरकार के द्वारा 108 एंबुलेंस लोगों की सुविधा के लिए चलाई गई है लेकिन हाथरस जिले में इस सुविधा का लोगों को विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है अक्सर कर 108 एंबुलेंस कॉल करने के घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंचती है कई बार दुर्घटना की स्थिति में दुर्घटना स्थल पर एंबुलेंस के पहुंचने से पहले घायल की मौत भी हो चुकी है।