-
Breaking News श्री दाऊजी महाराज मेले के प्रथम सप्ताह में नहीं देखने को मिली खास रौनक
Hathras Date : 26-09-2023 04:00:14हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 के प्रथम सप्ताह जनता की दृष्टि से देखा जाए तो हल्का ही रहा है। मेले में झूले वाले भी घण्टो-घण्टों बाद चक्कर शुरू करते हैं क्योंकि उनपर सवारियां पूरी नहीं होती हैं। मेले में वैरायटी शो ने भी अपने ना-ना प्रकार के नामों से वैराइटी शो खोले हैं लेकिन उनपर भी भीडभाड देखने को कम ही मिल रही है। खाने पीने के सामान पर तो पहले से ही लोगों का रूझान मेला परिक्षेत्र के बाहर लगे हुए ढेलों पर रहता था। यदि किसी ने पैसा बढाया है तो वह है साईकिल कार व मोटर साईकिल स्टैण्ड। साईकिल 20 रू मोटरसाईकिल 50 रू कार 100 रू में आपको स्टैण्ड करने को मिल सकती है।
नवीनतम समाचार