-
ग्राउंड रिपोर्ट चेतन्नय महा प्रभु जी का हाथरस में हुआ भव्य स्वागत , भक्तों ने फूल मालाएं पहनाकर पूर्ण आस्था के साथ किया सम्मान
Hathras Date : 20-03-2023 04:29:23हाथरस। आज प्रातः नवल नगर स्थित राजवीर सिंह के मूल निवास पर प्रख्यात प्रेमा अवतार युग दृष्टा श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर स्वामी श्री हरि चेतन्नय महा प्रभु पधारे जिनका उनके भक्तों द्वारा जोरदार फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया तथा महा प्रभु ने अपने शिष्यों को अर्शीवाद प्रदान किया। महा प्रभु अनेकों टीवी चैनलों पर अपनी अमृत वर्षा से प्रवचन आम भक्तोें के लिए प्रदान करते रहते है। अक्सर उन्हें श्रद्धा, साधन, ईश्वर, आस्था भजन, कात्यानी, देवी आस्था, नमो नौ, वरदान देवम्, दर्शन न्यूज, श्री जागरण, साधन प्लस ,न्यूज सन्त वाणी, मंगल कलश, प्रेरणा आदि चैनलों पर महा प्रभु प्रवचन देते है। उनके अनुयायी पूरी आस्था के साथ उनके प्रवचनों का लाभ उठाते हैं।

नवीनतम समाचार