-
Breaking News दंबगों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Hathras Date : 20-06-2023 05:29:36हाथरस। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के गाॅव कलबारी में पुरानी रंजिश को लेकर दंबगों द्वारा घर में घुसकर परिजनों से की लाठी डण्डों से मारपीट। मामला गाॅव कलबारी का है जहां बताया जाता है कि एक दिन पहले बच्चों में मामुली विवाद हुआ था जो कि शान्त करा दिया गया। परन्तु विपक्षी लोगों द्वारा रंजिशन आज सुबह तडके घर में घुसकर लाठी डण्डों से सभी परिवार जनों के साथ की जमकर मारपीट। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का जिला अस्पताल में कराया इलाज और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुआ वायरल।
नवीनतम समाचार