-
शोभायात्रा भगवान जगन्नाथ की भक्ति में सराबोर हुआ नगर , भगवान की भक्त वत्सलता का प्रतीक श्री जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां हुई पूर्ण
Hathras Date : 20-06-2023 05:34:45हाथरस। आज नगर क्षेत्र में जगन्नाथ जी की रथयात्रा का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, ऐसा मानना है कि जगन्नाथ पुरी में श्री भगवान जगन्नाथ जी 15 दिन के लिए बीमार रहे थे, चूंकि मंदिर प्रांगण में गैर हिन्दू समाज का प्रवेश वर्जित होने के कारण श्री भगवान जगन्नाथ जी सभी समाज के भक्तों को दर्शन देने के लिए आज के दिन नगर भ्रमण करते हुए अपनी मौसी के यहां 08 दिन के लिए जाते है। हाथरस में यह महोत्सव पूर्व में जैन गली स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से सूक्ष्म रूप से आयोजित किया जाता था। बीते लगभग दस वर्ष से यह उत्सव श्री बिहारी जी मंदिर वंदरवन से लगातार बदस्तूर जारी है। शोभायात्रा से पहले पूरे एक माह तक अखण्ड श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होता है। इस नगर यात्रा में समाज के कुछ वरिष्ठ व्यक्तियों व प्रमुख रूप से गौरांग प्रेम मण्डल व चेतन्य महाप्रभु संकीर्तन मण्डल, व गोलोकवासी श्री बाबा फूलचन्द्र (पागल बाबा), गोलोकवासी श्री होतीलाल भगत जी की प्रेरणा व सर्वसमाज की सहमति से रथयात्रा महोत्सव मनाया जाता है। आज इस रथयात्रा में गिर्राज किशोर जी के काॅटेज, श्री प्रेम गुरू अध्यक्ष गौरांग प्रेम मण्डल, डौलू लाला, हीरालाल भगत जी, सुर्रो गुरू, मनोज भगतजी, बबलू भइया, जग्गा भइया, राहुल गुुरू पान वाले, गगन चैधरी बूरे वाले, ओसो भगत, विक्की वर्मा, पवन वर्मा, कालू वर्मा, आदि भक्तगण शामिल रहे।
नवीनतम समाचार