-
Breaking News मेला श्री दाऊजी महाराज में कार्यक्रमों के चेक वितरित न होने से कार्यक्रमों में हो रही है अव्यवस्थाएं
Hathras Date : 30-09-2023 05:24:32हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले पत्रकार सम्मेलन के लिए मेला कमेटी द्वारा चेक न दिये जाने पर सम्मेलन अव्यवस्था के घेरे में दिखाई दे रहा है। किसी भी कार्यक्रम के लिए मेला कमेटी निर्धारित धन मोहिया कराती है। पूर्व से ही ठेके से आई हुई धनराशि से कार्यक्रम संयोजको को धन दिया जाता है। जिससे कार्यक्रम में खर्चा आपूर्ति होती है। इस वर्ष मेला श्री दाऊजी महाराज में मेला कमेटी की व्यवस्था में कुछ त्रटि दिखाई देने लगी है। बात करें दंगल की तो लगातार 4 दिन विराट कुश्ती दंगल चला और संयोजक द्वारा लाखों रूपया खर्च किया गया उसके बावजूद भी अंतिम दिन तक मेला कमेटी द्वारा संयोजक को धन नहीं दिया गया परिणात स्वरूप दंगल अव्यवस्था में ही उलझकर रह गया। दंगल संयोजक ने नगद धनराशि के वजाय चेक देकर दंगल की व्यवस्था काबू की। इस तरह कार्यक्रमों के आयोजकों समय से चेक नहीं मिलेंगे तो कार्यक्रमों का अव्यवस्थित होना निश्चित है। पत्रकारा सम्मेलन के संयोजक जिनेन्द्र जैन ने बातया कि उन्हें कई बार कहने पर भी चेक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें डर है कि चेक न मिलने की वजह से दंगल की तरह इस कार्यक्रम भी अव्यवस्थित न हो जाए।
नवीनतम समाचार