Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट मेला श्री दाऊजी महाराज के दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, नेपाल आदि पहलवानों के साथ क्षेत्रीय पहलवान भी दिखाएंगे अपना दमखम

    Hathras Date : 20-09-2023 05:30:26

    हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 में होने वाले कुश्ती दंगल के लिए क्षेत्रीय पहलवानों में भी तैयारी का दौर चल रहा है। इस वर्ष क्षेत्रीय पहलवान भी अपने-अपने हुनरों को मेला दंगल में दिखाने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। चार अखाड़े तो अपने उस्तादों के साथ पूरी तरह से तैयारी में दिखाई दे रहे हैं। हाथरस के ही एक गाॅव कुॅवरपुर में अजीत पहलवान अपने दर्जनों जूनियर पहलवानों के साथ तैयारी में जुटे हुए है। हाथरस के पहलवानों को उनकी व उनके पहलवानों की धूम भी देखने को मिलेगी, वहीं मथुरा के कारव के उमेश भी इस दंगल में अपने दर्जनों चेलों के साथ मल्ल विद्या का प्रदर्शन दिखएगें और ब्रज के पहलवानों का जौहर दिखाकर जनता को मन्त्रमुक्त करेंगे। वहीं हाथरस के सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गाॅव अंगसौली तुर्तीपुर निवासी रामेश्वर पहलवान जो कि दंगल फिल्म में पहलवानी का किरदार निभा चुके हैं तथा दर्जनों पहलवानों को प्रशीक्षण दे रहे हैं वह भी हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज का इन्तेजार कर रहे है। वह स्ंवय कुश्ती के मैदान में दिखाई देंगे वहीं उनके साथ दर्जनों पहलवान देखने को मिलेंगे जो आने भविष्य के सितारे होंगे। इसलिए इस वर्ष के मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले दंगल में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, नेपाल आदि स्थानों के पहलवान दिखाई देेंगे और अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे वहीं क्षेत्रीय पहलवान भी पूरे दलबल के साथ मल्ल विद्या का प्रदर्शन कर जनता को वाह! वाह! करने पर मजबूर कर देंगे। हाथरस के उस्ताद खलीफाओं ने भी इस बार मन बना लिया है करारे पठ्ठों को दंगल के मैदान में उताकर हाथरस का इतिहास रचना है। इस ओर दंगल प्रेमी जनता हाथरस के लोकल पहलवानों के जौहर देखने की पूरी आतुरता के साथ इन्तेजार कर रही है।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट एडीएम द्वारा कैलोरा बरवाना रोड़ के निर्माण के आश्वासन पर हुआ आमरण अनशन समाप्त

  • ग्राउंड रिपोर्ट जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा चैराहा बरवाना रोड़ की हालात खराब, प्रशासन दें ध्यान