Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • रिपोर्ट कल नवसंवत्सर पर निकाली जाएगी भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा

    Hathras Date : 21-03-2023 05:08:38

    हाथरस । कल 22 मार्च 2023 को नव संवत्सर 2080 पर विप्रकुल शिरोमणि भगवान परशुराम जी की विशाल व ऐतिहासिक 45वीं शोभायात्रा मेला महोत्सव कल 22 मार्च को पूरे शहर में भारी धूमधाम के साथ निकाला जाएगा और शोभायात्रा महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से की गई है । शोभायात्रा के संदर्भ में आयोजको द्वारा एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गयी ,शोभा यात्रा में इस बार उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री खाद एवं रषद,तथा नागरिक आपूति विभाग सतीश शर्मा, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय,संत शिरोमणि आदि प्रमुख हस्तियां के भाग लेगे।  शोभायात्रा के मौके पर पूरे शहर में चार्टर्ड प्लेन से पुष्प वर्षा भी कराई जाएगी। जबकि शोभायात्रा में इस बार हाथरस की जनता को एक से बढ़कर एक अद्भुत अनूठी झांकियां देखने को मिलेंगीं। वही सबसे आकर्षण का केंद्र भगवान परशुराम जी का रथ होगा । जबकि देश के कई नामी-गिरामी बैंड अपनी मधुर धुनों से महोत्सव में धूम मचाते हुए चार चांद लगाएंगे।    श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में नव संवत्सर 2080 पर नवरात्रि के प्रथम दिन कल 22 मार्च को शहर में विप्रकुल शिरोमणि भगवान श्री परशुराम जी की विशाल व ऐतिहासिक शोभायात्रा भारी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा शोभायात्रा महोत्सव में जहां पूरे जनपद के विप्र बंधुओं एवं समस्त जनता से भारी संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया गया है ।वही शोभायात्रा को ऐतिहासिक भी बनाया जा रहा है।

     शोभायात्रा महोत्सव की तैयारियों को लेकर श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं उमेश शर्मा गारमेंट्स वालों ने जानकारी देते हुए बताया है कि शोभायात्रा महोत्सव में कल 22 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के आगमन की संभावना है। साथ ही देश के प्ररव्यात साधु संत शिरोमणि के भी भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा की तैयारियां ब्राह्मण महासभा की पूरी टीम द्वारा जोर-शोर से की गई हैं ।उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में कई ऐसी झांकी होंगी जो कि बिल्कुल ही अद्भुत व अनूठी झांकी होंगींऔर आकर्षण का केंद्र रहेंगीं ।उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के मौके पर 22 मार्च को पूरे शहर के चौराहों पर पक्के रंगों से रंगोली बनाई जाएगी और इन रंगोलियां को बनाने के लिए गोरखपुर के प्रख्यात कलाकारों को बुलाया गया है। शोभायात्रा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अनिल तिलकधारी की बाहुबली शंकर जी एवं बाहुबली हनुमान जी की झांकी, काली माता की झांकी प्रदर्शन, अयोध्या जी की झांकी जिसमें राम मंदिर के दर्शन जनता को होंगे। जबकि बनारस से 15 डमरु बजाने वालों की झांकी भी शामिल होगी । दक्षिण भारत की प्रमुख झांकियां भी शोभायात्रा में आ रही हैं जो कि महोत्सव में चार चांद लगाएंगी। शोभायात्रा में कई नामी-गिरामी बैंड शामिल होंगे। जिसमें मुंबई के 30 लड़के 30 लड़कियों के बैंड अपने मधुर धुनों से पूरे शहर में धूम मचाएंगे। जबकि शोभायात्रा में करीब तीन दर्जन झांकियां मैनपुरी ,एटा ,मुरादाबाद, मेरठ ,हरियाणा आदि की होंगी । वहीं मुजफ्फरनगर का बैंड, गांठोली का बैंड , राया की नफरी वादन भी शामिल होगा।

    शोभायात्रा में सबसे आगे ऊंट व घुड़सवार शामिल होंगे जो कि धर्म ध्वजा को लेकर चल रहे होंगे तथा पूरे शहर में प्रमुख चौराहों पर एलईडी लगाई जाएंगी और उन एलईडी पर देश के प्रमुख ऋषि मुनियों व प्रमुख साधु-संतों के जीवन परिचय व उनके प्रवचनों का प्रसारण होगा। जिनसे कि शहर की जनता को सीख मिलेगी। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर जोरदार आतिशबाजी भी की जाएगी तथा शोभायात्रा में गंगाजल वितरण की झांकी भी शामिल होगी और पूरे शहर में शोभायात्रा भ्रमण के दौरान गंगाजल की बोतलों का वितरण किया जाएगा जिसके लिए 11000 बोतलें गंगाजल की तैयार कराई गई है।।  भगवान परशुराम जी की विशाल व ऐतिहासिक शोभायात्रा पर चार्टर्ड प्लेन एवं पैराग्लाइडिंग मशीन के द्वारा पूरे शहर में जहां पुष्प वर्षा  की जाएगी ।वहीं पहली बार हाथरस में पैराग्लाइडर से भी पुष्प वर्षा की जाएगी जो कि अपने आप में अद्भुत एवं अनूठा होगा । भगवान परशुराम जी के रथ को विशेष रूप से सजाने के लिए बाहर के सजावटकर्ताओं को बुलाया गया है जो कि रथ को सजाएंगे। वही पूरे शहर में तोरण द्वार आदि से शहर को सजाया जाएगा तथा शोभायात्रा महोत्सव में सभी विप्र बंधुओं का भगवान परशुराम जी की तैयार कराई गई विशेष माला से स्वागत किया जाएगा। 

    भगवान परशुराम जी की विशाल ऐतिहासिक शोभायात्रा महोत्सव में भगवान परशुराम जी के रथ पर सवार 11 विप्रों द्वारा पूरे शहर में शंखनाद एवं गुरुकुल के 25 छात्रों द्वारा शोभायात्रा के दौरान सस्वर वेदमंत्रों का उच्चारण किया जाएगा जिससे के शहर में सकारात्मकता, समृद्धि, सुख शांति, सद्भाव की बढ़ोतरी हो। शोभायात्रा में 10 घोड़ों पर विप्र समाज के बच्चे ध्वजा पताका लेकर सवार होंगे जब ऊटों पर सबसे आगे धर्म पताका फहराते हुए चल रहे होंगे। शोभायात्रा में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज व दिनेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ,पूर्व राज्यमंत्री एवं एमएलसी विधायक मुकुल उपाध्याय, मुरसान ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, डॉ अविन शर्मा,भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय आदि अन्य तमाम दिग्गज हस्तियां भाग लेंगी।   

     प्रेस वार्ता में श्री ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पंडित उमेश शर्मा , संयोजक बालकिशन शर्मा बालो गुरु, देवेंद्र शर्मा मिठाई वाले, मनोज श्रोती, सह संयोजक दुर्गादत्त उपाध्याय, दीपक शर्मा ,करन शर्मा,कुलदीप शर्मा, ब्रजेश वशिष्ठ, कापलि मोहन गॉड एडवोकेट,अमन शर्मा आदि टीम मौजूद थी।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट 66 वर्षीय वृद्ध को लात घूंसों से मारमार कर किया गंभीर घायल, मुकद्मा पंजीकृत, अभियुक्तों की तलाश जारी

  • ग्राउंड रिपोर्ट मुस्लिम महिला ने इस्लाम धर्म छोड़ने की दी चेतावनी