हाथरस। थाना कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैण्ड के निकट नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दिये जाने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला तथा क्षेत्रीय लोगों से पहचान करने के लिए कहा तो कोई व्यक्ति उसे पहचान नहीं सका। उसके उपरान्त थाना कोतवाली पुलिस ने शव का अन्तिम परीक्षण कराया और पंच नामा भरने के साथ अन्तिम संस्कार किया। मृतक के बारे में क्षेत्रीय लोग तरह-तरह के कयाश लगा रहे थे कि यह व्यक्ति नशे की हालत में तो नाले में नहीं गिर गया। कुछ लोग तो यह कह रहे थे, बाहर से आए इस व्यक्ति के साथ लूट पाट की घटना करने के बाद तो नाले में नहीं फेक दिया। इस प्रकार की तरह-तरह की चार्चाए सुनने को मिल रही थी। मामले में पुलिस विवेचना कर इस बिन्दु का भी ध्यान रखें कही यह व्यक्ति लूट के साथ हत्या का तो शिकार नहीं हुआ?