-
Breaking दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार : शराब घोटाला मामले में ईडी का बड़ा एक्शन
देश विदेश Date : 21-03-2024 09:52:36दिल्ली के कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. देर शाम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से फौरी राहत की मांग की थी. कोर्ट ने फिलहाल दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा दो सप्ताह में ईडी से जवाब देने को कहा था. इसके बाद सीएम आवास परईडी की टीम पहुंची थी और सीएम केजरीवाल से पूछताछ शुरू की थी. यहां तकरीबन डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद टीम उन्हें लेकर ईडी हेडक्वार्टर पहुंची और यहां कुछ देर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
नवीनतम समाचार