हाथरस। बी0एल0एस प्रकरण में व्यास पीठ के कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर द्वारा हाथरस आने की 23 अप्रैल को घोषणा करते ही जिला प्रशासन में खलवली मच गयी है। वहीं आज जिला अधिकारी अर्चना वर्मा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान वीएलएस प्रकरण में जांच रिपोर्ट का खुलासा करते हुये बताया कि बीएलएस में चल रहे कार्यक्रम में सर्वधर्म सम्भावना को दृष्टि गत रखते हुये एक कार्यक्रम की रिहसल चल रही थी जिसमें मुस्लिम समाज का भी एक पार्ट था। किसी व्यक्ति द्वारा प्रकरण में कटपेस्ट करते हुये वीडियो वायरल कर दिया गया जिसकी वजह से लोगों में हंगामा हो गया और माहौल विगड गया। यह रिपोर्ट हमारे द्वारा बैठायी गयी जांच एसडीएम सदर व विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गयी जिस रिपोर्ट मे यह जानकारी मिली है कि सर्व धर्म समाज को दृष्टि गत रखते हुए कार्यक्रम चल रहा था जिसमें सभी धर्मो के अलग अलग पात्र वनाये गये थे लेकिन किसी शरारती व्यक्ति ने मुस्लिम समाज के द्वारा फातिया पढने के रौल को दर्शतित कर दिया गया । जिला अधिकारी ने यह भी बताया हमारे द्वारा कार्यवाही तो चल रही है। वहीं काॅलेज प्रशासन ने अपने प्रिसिंपल व अन्य दो अध्यापकों को निंलवित कर दिया गया है। जिलाअधिकारी महोदय ने यह भी बताया है देवकीनंदन ठाकूर को प्रकरण सही व पूर्ण जानकारी दे दी गयी है। इसीलिए यह प्रकरण सच्चाई के आधार पर सम्पाति की ओर है। अर्चना वर्मा ने यह भी वताया कि फर्जी वीडियो वायरल करने वाले व्यक्तियों की भी जांच हो रही है। दोषी पाये जाने पर उन व्यक्तियों को भी नहीं वक्शा जाऐगा जिन्होने कट पेस्ट वीडियो वायरल किया है।