Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=22_02_23_04_55_33_87058
  • Breaking स्कूली बच्चों से भरी पिकअप को डंपर ने मारी टक्कर, चालक की मौत कई घायल

    स्कूली बच्चों से भरी पिकअप को
    Hathras Date : 22-02-2023 04:55:33
    हाथरस। सिकंदराराऊ में जलेसर रोड स्थित गांव असोई के पास स्कूली बच्चों को लेकर आ रही एक मैक्स पिकअप को कोहरे के चलते एक डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे मैक्स चालक की मौत हो गई। इस दौरान एक शिक्षिका और 10 बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कस्बा पुरदिलनगर स्थित एचकेजीएन स्कूल के बच्चे बुधवार की सुबह मैक्स पिकअप गाड़ी से स्कूल आ रहे थे। गाड़ी जैसे ही जलेसर रोड स्थित गांव असोई के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे मैक्स चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मैक्स गाड़ी में कुल 12 बच्चे और एक शिक्षिका सवार थीं। शिक्षिका और बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ ही देर बाद एसडीएम वेद सिंह चैहान एवं सीओ आनंद कुमार एवं हसायन थाना पुलिस भी घटनास्थल पर आ गई। पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों  की जानकारी कर बेहतर इलाज हेतु निर्देशित किया वहीं घायलों  की जानकारी होते ही बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों में हाहाकार मच गया। हादसे में कई बच्चों और शिक्षिका की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट मिनरल पानी के नाम पर बिक रहे सादा पानी में निकले कीडें, जिला प्रसाशन इस ओर दे ध्यान

  • ग्राउंड रिपोर्ट नकली किन्नरों के खिलाफ जिला प्रशासन करे कार्यवाही