नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी के पति व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने गिजरौली से कलवारी रोड़ की गलियों में, पोखर के ऑवरफ्लों होने के कारण होने वाले जल भराव का निरीक्षण किया तथा मौके पर जल कल विभाग के अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गिजरौली स्थित कलवारी रोड़ पर पोखर ऑवरफ्लों हो जाने के कारण उसका पानी गलियों में, आ जाता है। जिसके कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पडता है। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों तथा वार्ड के सभासद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष से की गयी। जिसका संज्ञान लेते हुये पालिकाध्यक्ष के पति व पूर्व सांसद राजेश दिवाकार ने मौके का मुआयना किया। पूर्व सांसद ने कहा कि समस्या के स्थाई समाधान के लिये आवश्यक कदम उठाये जायेंगे तथा लोगों को जल्द ही जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर नगर पालिका के अवर अभियन्ता हर्ष वर्धन, सहायक अभियन्ता सोमप्रकाश, तथा उपस्थित लोगों में संजीव गोयल, वृज मोहन शर्मा, तरूण शर्मा, अनिरूद्ध, डोरी लाल, महावीर प्रसाद, मनोज शुक्ला, श्याम अग्निहोत्री, जीतू।