हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 के बलदेव छठ के अवसर पर भारी संख्या में भक्तों का जनशैलाब देखने को मिला। दर्शन कर लौट रहे लोगों को जाम की झाम से भी गुजरना पड़ा। मंदिर से दर्शन कर लौट रहे भक्तों को कई पॉइन्टों पर पुलिस की लापरवाही का परिणाम देखने को मिला। जैसा कि जनाने गेट से सीएल की ओर उतरते वक्त कुछ चौपहिया वाहनों ने अपने वाहन आमने सामने से फसा दिए तथा उसके बावजूद भी वाहनों का आना बंद न हुआ तथा भारी भीड़ तेज घॉम की वजह से लोग झुलसते रहे। लेकिन वाहनों को दिशा निर्देशित करने वाला कोई पुलिस कर्मी घण्टों तक नहीं आ सका। उसी का परिणाम रहा कि लगभग 1.5 से 2 घण्टों तक जाम जैसी स्थिति रही। एक ओर भारी जाम चल रहा था और दूसरी ओर तैनात पुलिस कर्मी जाम को देखते हुए भी चौपहिया वाहनों को डाइवर्ट नहीं कर रहे थे। इसलिए पुलिस की व्यवस्था असंतोषजनक ही कही जाएगी।