-
Breaking News दंगल संयोजक की हनुमान शोभायात्रा का बगीची चक्रधारी पर हुआ भव्य स्वागत
Hathras Date : 21-09-2023 05:14:14हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के देवछठ पर आज दंगल संयोजक पवन विजयी व्यायामशाला से सेवा पूजा कर दंगल को निरभिग्न सम्पन्न होने की प्रार्थना के साथ एक जोरदार शोभायात्रा नगर के विभिन्न बाजारों में होती हुई बगीची चक्रधारी पर पहुंची जहां पर चक्रधारी के रिसीवर महेश चंदेल व पूर्व प्रबन्घक कमेटी के सदस्यों ने जोरदर फूलमाला आदि पहनाकर दंगल संयोजक का स्वागत किया वहीं समाज सेवी एवं प्रबन्ध समिमि के सदस्य पवन गुप्ता द्यी वालों ने शोभायात्रा में हनुमान जी की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर व भोग प्रसाद लगाकर हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की कि दंगल संयोजक को एैसी शक्ति मिले जिससे दो दशक से पूर्व में हुए दंगलों को याद कर इस दंगल को भी एतिहासिक आयाम तक पहुचाए। दंगल संयोजक ने भी एतिहासिक घोषण की है कि कोई भी व्यक्ति किसी को चंदा न दें, यह दंगल बिना चंदे के होगा।
नवीनतम समाचार