हाथरस। विधिवत मेले की औपचारिक प्रतिक्रिया बलदेव छठ के अवसर पर भगवान दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना के साथ प्रांरम्भ हुई तथा भारी मात्रा में भीड़ उमड़ी। सुबह 10 बजे से ही भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ने लगी वहीं हमारी न्यूज टीम ने अव्यवस्थाएं भी देखी। जैसे कि मंदिर के आसपास बूंद बूंद पानी के लिए बुजूर्ग व बच्चे तरस रहे थे। जबकि मेला कमेटी ने यह जिम्मेदारी नगर पालिका को दी थी। कहने को तो 15 टैंकों द्वारा मेले में पानी की व्यवस्था होनी थी लेकिन मंदिर के आसपास एक भी टैंक नजर नहीं आ रहा था। लुभाने वाले स्टॉलों पर बच्चे खट्टे मीठे व्यजंनों का स्वाद तो ले रहे थे लेकिन जब बात शीतल जल की आती थी तो एक बूंद भी दिखाई नहीं दे रहा था। आम जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही थी। जिला प्रशासन को चाहिए उनकी सांनिध्य में चल रहे मेला श्री दाऊजी महाराज में जल व्यवस्था किस व्यक्ति व अधिनिस्थ के लापरवाही के कारण अव्यवस्थित हुई है, जिसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, जिससे आने वाले मेले के दिनों में इस तरह की परेशानी सामने न आ सके।