Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking News मेले में बूंद बूंद पानी को तरसे बुजुर्ग व बालक

    Hathras Date : 21-09-2023 05:15:52
    हाथरस। विधिवत मेले की औपचारिक प्रतिक्रिया बलदेव छठ के अवसर पर भगवान दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना के साथ प्रांरम्भ हुई तथा भारी मात्रा में भीड़ उमड़ी। सुबह 10 बजे से ही भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ने लगी वहीं हमारी न्यूज टीम ने अव्यवस्थाएं भी देखी। जैसे कि मंदिर के आसपास बूंद बूंद पानी के लिए बुजूर्ग व बच्चे तरस रहे थे। जबकि मेला कमेटी ने यह जिम्मेदारी नगर पालिका को दी थी। कहने को तो 15 टैंकों द्वारा मेले में पानी की व्यवस्था होनी थी लेकिन मंदिर के आसपास एक भी टैंक नजर नहीं आ रहा था। लुभाने वाले स्टॉलों पर बच्चे खट्टे मीठे व्यजंनों का स्वाद तो ले रहे थे लेकिन जब बात शीतल जल की आती थी तो एक बूंद भी दिखाई नहीं दे रहा था। आम जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही थी। जिला प्रशासन को चाहिए उनकी सांनिध्य में चल रहे मेला श्री दाऊजी महाराज में जल व्यवस्था किस व्यक्ति व अधिनिस्थ के लापरवाही के कारण अव्यवस्थित हुई है, जिसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, जिससे आने वाले मेले के दिनों में इस तरह की परेशानी सामने न आ सके।
  • नवीनतम समाचार
  • मारपीट विद्युत संविदा कर्मियों को मैजिक ड्राइवर आदि लोगों द्वारा मारपीट कर किया घायल

  • Breaking News बागला काॅलेज पर दो गुट आपस में भिड़े