-
ग्राउंड रिपोर्ट जिला अस्पताल में दबा लेने आए 55 वर्षीय वृद्ध की कतार में खडे-खडे मौत , जिला अस्पताल के डाॅक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया तथा पुलिस द्वारा पंचनामा भरा गया
Hathras Date : 20-03-2023 04:33:02हाथरस। जिला अस्पताल की ओ0पी0डी0 में एक 55 वर्षीय वृद्ध दबा लेने आए थे कि ओ0पी0डी0 पर लम्बी कतारों में खड़े-खडे़ काफी समय हो जाने के उपरान्त बुजूर्ग को अचानक हार्ट अटैक की स्थिति बन गई। कि वह वहीं बेहोश हो गया बेहोशी की हालत में डाॅक्टरों ने वृद्ध को देखा और मृत घोषित कर दिया। अज्ञात वृद्ध के बारे में जब कोई नाम-पता नहीं मिला तो अज्ञात शव के रूप में उसे पाॅस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। तथा घटना की जानकारी हाथरस गेट थाना पुलिस को दे दी गई। काफी देर तक वृद्ध के परिजनों का इन्तेजार किया गया, लेकिन परिजनों की कोई जानकारी न मिलने पर अज्ञात शव के रूप में कानूनी कार्यवाही की गई है।

नवीनतम समाचार