-
Breaking ज़िला स्तरीय अधिकारीयों ने जनप्रतिनिधियों के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट : यूपी में फिल्म को किया गया टैक्स फ्री
Hathras Date : 21-11-2024 07:19:23हाथरस । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ आज ( गोधरा में हुए ट्रेन हादसे पर आधारित) बहुचर्चित फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट का शो माया टॉकीज में जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधिगणों के साथ देखा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा उपाध्याय, विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा,जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी,पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसंत अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण शर्मा, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि ने शो देखा।बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट एक सत्य घटना पर आधारित एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चांडेल द्वारा किया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस की दिल दहला देने वाली घटना से प्रेरित है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है। और साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि द साबरमती रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया जाएगा।
नवीनतम समाचार