Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=22_03_23_05_06_08_86860
  • ग्राउंड रिपोर्ट नवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद करने की मांग-डीएम को सौंपा ज्ञापन

    नवरात्रि पर मीट की दुकानें
    Hathras Date : 22-03-2023 05:06:08
    हाथरस। उत्तर प्रदेश में नवरात्रि में मीट मांस की दुकान को बंद कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को महिला एव बाल कल्याण संगठन की जिला उपाध्यक्ष रेखा राना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री। श्री योगी आदित्यनाथ जी को जिले के जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अनुपस्थिति मे ओसी कलेक्ट्रेट  को ज्ञापन देते हुए मांग की हे की नवरात्रि महोत्सव समाज का  बहुत ही बड़ा  तोहार माना जाता है। पूजा पाठ करने के लिए  सब लोग मंदिर में आते है , मंदिर के रास्ते में पड़ने में मास, मीट अंडे की पड़ने वाली दुकाने खुली रहती है । जिससे हिंदू धर्म को  काफी ठेस पहुंचती है। तो हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मीट मांस और अंडे की दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया जाए। महोदय आपको अवगत करा दू  नवरात्रि महोत्सव के समय जनपद के मंदिर जाने वाले रास्ते की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराए। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष रेखा राना, श्रीमती मनोज, गुलाब श्री, विजय राना, निशा राना आदि लोग उपस्थित थे।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News स्कूल बस ने मासूम को रौंदाः हुई मौत

  • Breaking News प्रेमी-युगल ने शादीकर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार