Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=22_04_24_09_43_57_66774
  • Breaking भाजपा,सपा,बसपा, सहित 10 प्रत्याशी मैदान में : सभी प्रत्याशियों को मिले अपने-अपने चुनाव चिन्ह

    भाजपा,सपा,बसपा, सहित 10 प्रत्याशी मैदान में :
    Hathras Date : 22-04-2024 09:43:57
    हाथरस। लोकसभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न जारी कर दिए गए। नाम वापसी के साथ ही चुनावी मैदान की स्थिति साफ हो गई है। अब तीन प्रमुख दलों के साथ 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।हाथरस जिले में तीसरे चरण में 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर 18 उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन जांच के दौरान आठ निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त कर दिए गए। 22 अप्रैल को नाम वापसी की प्रकिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है।
    यहां तीन प्रमुख दलों के प्रत्याशी सहित 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन कर दिया गया है। रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों को गैस सिलिंडर, ट्रक, ऑटो रिक्शा, कंप्यूटर, बल्ला, चारपाई और केतली का आवंटन किया है। अब निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने चुनाव चिह्न के साथ प्रचार करने लगे हैं।
    ये मिले चुनाव चिन्ह
    1:-अनूप सिंह - भाजपा - कमल
    2:-जसवीर - सपा - साइकिल
    3:-हेमबाबू धनगर - बसपा - हाथी
    4:-घनश्याम सिंह - स्वराज भारतीय न्याय पार्टी - गैस सिलिंडर
    5:-डॉ. जयवीर सिंह धनगर - राष्ट्र उदय पार्टी - ट्रक
    6:-जयपाल माहौर - ऑटो रिक्शा
    7:-दिनेश सांई - कंप्यूटर
    8:-मुन्नालाल जाटव - बल्ला
    9:-रवि कुमार - चारपाई

    10:-राजपाल सिंह - केतली

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News बेकाबू डेंगू बुखार पर काबू नहीं कर पा रहा स्वास्थ विभागः स्वास्थ विभाग की लाचारता जनजीवन को हो सकती है खतरा

  • Breaking नगर पालिका परिषद अध्यक्ष: श्वेता चौधरी ने किया वृक्षारोपण