-
ग्राउंड रिपोर्ट एडीएम द्वारा कैलोरा बरवाना रोड़ के निर्माण के आश्वासन पर हुआ आमरण अनशन समाप्त
Hathras Date : 22-05-2023 05:35:25हाथरस। हाथरस के कस्बा हसायन क्षेत्र में कैलोरा से बरवाना तक की जर्जर रोड का निर्माण व मरम्मत कार्य कई वर्षों से न होने के विरोध में ग्रामीणें द्वारा कई दिनों से टैन्ट लगाकर आमरण अनशन जारी कर रखा था। जिनकी हालत नाजुक होने पर स्वास्थ विभाग टीम द्वारा इनकी जांच की गई थी। जिसमें कईयों की हालत नाजुक बताई गई थी। लेकिन फिर भी ग्रामीणों द्वारा अनशन न खत्म करने के चलते आज स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचे अपरजिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों की रोड़ निर्माण की मांग मानते हुए 5 जुन से रोड़ निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया व जूस पिलाकर ग्रामीणों का कराया आमरण अनशन खत्म।

नवीनतम समाचार