Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट पराग डेयरी में बनी अस्थायी गौ-शाला का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

    Hathras Date : 22-07-2023 04:55:13

    हाथरस। विकासखंड सासनी के आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पराग डेयरी में बनी अस्थायी गौ-शाला का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर स्थाई/अस्थाई गौशालाओं में संरक्षित पशुओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण/टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिए।

    निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्थाई गौशाला में संरक्षित गौवंश के लिए पीने के पानी, टीनशेड, खाने के लिए हरा चारा एवं भूसे आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी की।  उन्होंने कहा कि चारा, पानी के अभाव में किसी भी संरक्षित गौवंश की मृत्यु नही होनी चाहिए। उन्होनंे खण्ड विकास अधिकारी से खुले में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़वा कर जनपद में संचालित स्थाई/अस्थाई गौशालाओं में संरक्षित कराने एवं स्थाई/अस्थाई गौशालाओं में संरक्षित पशुओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण/टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें केयर टेकर उपस्थिति पंजिका, स्टॉक पंजिका, उपस्थिति पंजिका, पशु चिकित्सक विजिट पंजिका आदि का अवलोकन किया।

    गौ-शाला में संरक्षित किये गये गौ-वंश हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी करने पर खण्ड विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि पराग डेयरी स्थित गौशाला में लगभग 1581 निराश्रित गौवंश मौजूद हैं। जिनकी देखरेख हेतु 21 केयर टेकर तथा ग्राम पंचायतों से समय समय पर आवश्यकतानुसार सफाई कर्मचारी लगाए जाते हैं। मुख्य गेट पर पी0आर0डी0 जवान तैनात किये गये हैं। 06 टीन शेड, चारा खाने हेतु 20 चरही, 04 पानी पीने के हॉज, 04 समरसेबिल संचालित हैं।

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, तहसीलदार सासनी, खण्ड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार सासनी आदि उपस्थित रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आए मरीज घण्टों इन्तेजार बाद लौटे वापस ,अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा रहने से निराश हुए मरीज

  • ग्राउण्ड रिपोर्ट पहलवानी के इतिहास में पल्टू पहलवान का नाम बहुत ही सम्माननीय है