-
ग्राउंड रिपोर्ट फोन पर बात न करने पर युवती को दी जान से मारने की धमकी
Hathras Date : 22-08-2023 05:46:47हाथरस। थाना कोतवाली क्षेत्र के सीकनापान गली निवासी महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी जो कि नवीपुर स्थित काॅलेज में पढ़ती है, एक बिलाल नामक युवक उनकी बेटी को आयेदिन परेशान करता है। महिला द्वारा लड़के से फोन पर बात करने की कोशिश की तो महिला की आवाज सुनकर फोन काट देता है। व कई नम्बरों से उक्त युवक फोन कर परेशान करता रहता है और धमकी देता है कि तू मुझसे बात नहीं करेगी तो हम तेरा अपहरण करकर ले जायेगें व तेरे बाप से पैसा मांगेगे। उक्त युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना आरम्भ कर दी गई है।
नवीनतम समाचार