-
Breaking News मेला श्री दाऊजी महाराज में जेबकतरों से रहें सावधान
Hathras Date : 22-09-2023 04:24:14हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 के लक्खी मेले में जेबकटों से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि मेला के पहले ही दिन मंदिर के निकट लोगों की जेब कटना शुरू हो गई। कई लोगों के तो रूपये पार हुए कई लोगों के गले में पडी जंजीरें गायब हो गई। जहां मेले में भीड भाड का महोल हो वहां अति सावधानी वरतने की आवश्यकता है क्योंकि चोर किस्म के लाग जेबकटी के कारोबार में इतने माहिर होते हैं कि एक व्यक्ति हल्का सा धक्का मारेगा और दूसरा कारीगर रूपये साफ कर देगा। ऐसे लोगों से वचने के लिए ऊपर की जेब में पैसे न रखे तथा सोने के आभूषण न ही पहने तो अच्छा होगा क्योंकि मेले के चक्कर में इनकी चांदी हो जाती है।

नवीनतम समाचार