-
Breaking डीसीएम और ट्रैक्टर की भिड़त में 4 की मौत 11घायल
Hathras Date : 22-02-2023 05:02:35हाथरस। देर रात आगरा अलीगढ़ हाइवे पर रूहेरी गांव के निकट डीसीएम और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़त हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हैं। 4 लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। मंगलवार को हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव बाधनु के कुछ लोग अपनी बेटी की सगाई करने के लिए आगरा जनपद के गांव खंडोली गए थे। देर रात लगन टीका कार्यक्रम होने के बाद डीसीएम में सवार लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रूहेरी गांव के निकट ट्रैक्टर और डीसीएम की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें नेकसे लाल पुत्र डालचंद, रिंकू पुत्र बाबूलाल, मिश्री लाल पुत्र जीतराम, बबलू पुत्र देशराज की मौके पर मौत हो गई, जबकि शिवम, जतिन, सुरेश,सुभाष,दिनेश, प्रेम सिंह, गोपाल, रवि कुमार, मनोज आदि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 4 लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे की जानकारी होने पर डीएम अर्चना वर्मा, एसपी देवेश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं एडीएम बसंत अग्रवाल, एसडीएम सासनी अंजली, तहसीलदार सदर व नायब तहसीलदार नीरज वाष्णेय आदि तहसील की टीम भी जिला अस्पताल आ गई। हादसे में मरने वालों में लड़की का एक सगा चाचा भी शामिल होना बताया जा रहा है।

नवीनतम समाचार