हाथरस। आगरा रोड़ स्थित बम्बे के निकट कुछ फैक्ट्ररियां खुलकर प्रदुषण फैला रहीं है पता चला है कि यह फैक्ट्ररियां मुरब्बा आदि बनाने का काम कर रही है और मुरब्बें में इस्तैमाल किये जाने वाला कैमीकल का पानी बम्बे में ही छोड़ दिया जाता है। जो कि पूरी तरह अवैध है। यहीं नहीं इस प्रदुषित पानी से आस पास के क्षेत्रों में भयंकर बीमारियां फैलने के खतरे बने रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों द्वारा सिंचाई विभाग को अनेकों बार लिखित रूप से शिकायत की गई है जिस पर सिंचाई विभाग के लोग आते तो है लेकिन फैक्ट्ररियां में बैठकर बड़े-बड़े थैले भरकर चले जाते है। वहीं स्वास्थ विभाग को भी इस ओर अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है जिस पर स्वास्थ विभाग भी मौन बना रहता है। लगता है स्वास्थ विभाग व फैक्ट्री मालिकों का गहरा नाता है। इस ओर स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी भी कम इसलिए नहीं है कि कैमीकल युक्त जलभराब से जलभराब में सड़ान तो फैलती है लेकिन भयानक किस्म के मच्छर पैदा होते है जो जनता में मलेरिया जैसी बीमारियों को पैदा करते हैं।