हाथरस। थाना हाथरस गेट कोतवाली में प्रशान्त कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मुझे एक पत्र के माध्यम से अवगत हुआ है कि 11 मार्च को मथुरा जंक्शन स्थित डाकखाने से 03ः39 मिनट पर मेरे फर्जी नाम से हस्ताक्षरित रजिस्ट्रर्ड डाकपत्र जो कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित है एवं लिफाफे पर श्रीमान समाज कल्याण मंत्री/ प्रभावी मंत्री, जनपद हाथरस का पता प्रतिलिपि के रूप में लिखकर भेजा गया है। यह पत्र किसी कारण से लौटकर 20 मार्च को मेरे घर पर डाकिया द्वारा प्राप्त किया गया है। प्रार्थी ने इस प्रकार का कोई पत्र नहीं लिखा है। पत्र पर प्रार्थी के फर्जी नाम से जिलाधिकारी महोदया हाथरस, जिला कोषाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मा0 विधायक, मा0 जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों पर अनर्गल आरोप लगाये गए है। मामले में पुलिस ने धारा 420, 511 के तहत मुकद्मा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।