-
ग्राउंड रिपोर्ट जेठ ने छोटे भाई की पत्नी के साथ की अश्लील हरकत व मारपीट , लहुलुहान हालत में पहुंची महिला थाना हाथरस गेट
Hathras Date : 23-03-2023 05:23:42हाथरस। जेठ ने छोटे भाई की पत्नी के साथ अश्रलील हरकत करने के साथ मारपीट कर महिला को किया लहुलुहान। जोगीया निवासी काली चरण पुत्र अमर सिंह उम्र 32 वर्ष शादी न होने के गम में अपने ही छोटे भाई के घर पर भाई की पत्नी के साथ शराब पीकर अश्रलील हरकतें करने लगा और हाथ पकड़कर खीचनें लगा महिला के विरोध करने पर जेठ कालीचरण ने धार धार हथियार से हमला कर दिया फलस्वरूप महिला लहुलुहान हो गई मामले को लेकर महिला थाना कोतवाली हाथरस गेट पहुंची जहां उसने अपने साथ हुई घटना की तहरीर दे दी है उसकी तहरीर पर जेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। लहुलुहान महिला ने बताया पिछले काफी समय से जेठ कालीचरण मुझसे अश्रलील संबंध बनाने की बात कहता है जिसकी शिकायत मैने अपने पति से की लेकिन भाई होने के कारण पति ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया उसी का परिणाम है आज की यह घटना यदि मै उसकी जकड़ से नहीं छूटती तो आज मेरे साथ बलात्कार जैसी घटना कर देता क्योंकि उसके इरादे ठीक नहीं थे और वह पूरी तरह शराब के नशे में मदहोश था। पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधी कालीचरण के साथ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
नवीनतम समाचार