हाथरस। नवरात्रि का पर्व हो और माता रानी पर जलाभिषेक पर रोक लगा दी जाए तो श्रद्धालुओं के दिल पर कैसी ठेस पहुंचेगी। क्या बोहरे परिवार ने इस ओर सोचा है ? पिछले कोरोना काल में देश के समस्त मंदिरों पर भक्तों के लिए रोक लगा दी गई थी और कोेरोना काल बीतने के साथ रोक हटा दी गई थी सभी मंदिरों में विधिवत पूर्व की भांति दर्शन आदि होने लगे। लेकिन हमारे शहर माता बोहरे वाली देवी पर कोरोना काल में लगाई गई पाबंदी आजतक लागू है उसी का परिणाम है कि आज माता रानी के नवरात्रि पर्व पर भक्तगण मंदिर बोहरे वाली देवी की प्रतिमा पर जलाभिषेक नहीं कर सकता इस बात को लेेकर शहर के बुिद्धजीवि एवं प्रतिष्ठित जनों के साथ माता रानी के भक्तों में भारी उदासीनता का माहौल देखने को मिल रहा है। जबकि इस मंदिर की बढ़ती प्रतिष्ठा व श्रद्धालुओं की भावनाओं की ओर जरा भी ध्यान दिया जाता तो श्रद्धालुओं को जलाभिषेक से नहीं रोका जाता।