-
ग्राउंड रिपोर्ट वार्ड नं0 32 के नवनिर्वाचित सभासद का किया स्वागत
Hathras Date : 23-05-2023 04:48:39हाथरस। लोहट बाजार स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 सुरेश चंद वेद्य के औषधालय पर सभी दुकानदारों द्वारा वार्ड नं0 32 की नवनिर्वाचित सभासद रचना गोयल का शाल पहनाकर व सभासद पति आशीष गोयल पूर्व सभासद को पगड़ी पहनाकर वैद्य नारायण शर्मा व राघवेंद्र शर्मा द्वारा स्वागत किया गया व सभी व्यापारियों ने दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत और व्यापारियों ने लोहट बाजार से सादाबाद गेट के चौराहे का नामांकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 सुरेश चंद्र वैद्य मार्ग किये जाने की मांग की। स्वागत में विनोद शर्मा, कौशल किशोर, देवेन्द्र शर्मा, राजू वार्ष्णेय, पूपू गुरू व पंकज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
नवीनतम समाचार