-
ग्राउंड रिपोर्ट डिप्टी सीएम ने सीएमओ से मांगी रिपोर्ट, ट्वीट कर दी जानकारी, हादसे में घायल युवक की मौत के बाद शव फर्श पर रखकर चले गए थे कर्मचारी
Hathras Date : 23-05-2023 04:53:44हाथरस। हाथरस के सिकन्दराराऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा इंसानियत को शर्मशार करने का एक मामला सामने आया था। एक सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत होने पर उसके शव को जमीन पर रखकर चले गए थे। इस मामले का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेकर सीएमओ हाथरस से 3 दिन में रिपोर्ट तलब की है। डिप्टी सीएम ने अपनी फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव बिलार के पास एक मोटरसाइकिल सवार जगदीश पुत्र परशुराम निवासी थाना मऊ जिला एटा अपनी मोटरसाइकिल से की ओर जा रहा था। अचानक बिलार के समीप पहुंचते ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे जगदीश को बहुत गंभीर चोटें आई। यह मंजर देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और टोल प्लाजा की 1033 एंबुलेंस को मौके पर बुला लिया। जिससे घायल जगदीश को सिकंदराराऊ सीएससी लाया गया। जगदीश की प्राथमिक उपचार के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में ही मौत हो गई थी। स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा युवक के शव को बाहर बरामदे में लाकर रख दिया गया था। जिसके बाद वहा परिजन पहुंचे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है, युवक अपने मां-बाप का इकलौता ही पुत्र था।

नवीनतम समाचार