-
Crime युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hathras Date : 23-06-2023 05:30:30हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई में बीते दिनों एक युवक की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। आपको बता दें कि गांव रोहई निवासी राम बहादुर पुत्र राजपाल ने गांव के ही मोहल्ला रठिया नगला निवासी महिला से कोर्ट मैरिज की थी। सोमवार की रात को राम बहादुर की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के भाई राजेन्द्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने हत्या में मुकद्मा पंजीकृत कर मामले की विवेचना में जुटी।मामले में पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन किया गया तथा एसओजी टीम व स्वॉट टीम को भी लगाया गया था । पुलिस टीम द्वारा घटना के सभी तथ्यों पर विवेचना करते हुये साक्ष्य संकलित किये गये । जिसके क्रम में आज दिनांक 23.06.2023 को 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 02 डंडे व घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल होन्डा सीडी 110 डीएक्स नं0 यूपी80डीएक्स8312 बरामद हुए है । गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में चंदपा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि मेरी माँ ने मेरे पिता के जीवित रहते हुए 10-12 वर्ष पहले रामबहादुर से कोर्ट मैरिज कर ली थी। मृतक का हमारे घर अक्सर शराब पीकर आना जाना रहता था। जिसके कारण समाज के लोग हमें ताना मारते थे। मृतक का हमारे घर आना जाना हमें अपमानित करता था। हम लोगों द्वारा अपनी माॅ व मृतक रामबहादुर को समझाने का प्रयास भी किया पर वे लोग मानने को तैयार नहीं थें। तब मैने सामाजिक व पारिवारिक अपमान का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ रामबहादुर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 19 तारीख मैं व मेरे दोस्त श्याम सिंह छत पर जाकर मेरी माॅ के संग नशे में लेटे हुए रामबहादुर की डण्डे से पीटपीटकर हत्या कर दी।

नवीनतम समाचार