Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking News डिप्टी सीएम ने हाथरस के 6 डॉक्टरों पर की कार्यवाही कार्यवाही करते हुए बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

    Hathras Date : 05-06-2023 05:26:50

    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में हैं। प्रदेश में लापरवाह डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को हाथरस के छह लापरवाह डॉक्टरों को सस्पेंड किया गया है। यह डॉक्टर लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे। ड्यूटी में शिथिलता बरतने पर डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई है।

    हाथरस के तीन डॉक्टर हुए सस्पेंड
    हाथरस के जिला महिला चिकित्सालय, बांगला संयुक्त जिला चिकित्सालय, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई है। अस्पताल के उच्च अधिकारी लगातार डॉक्टरों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। सभी को पत्र भी भेजा गया, लेकिन किसी भी डॉक्टर ने पत्र का जवाब नहीं दिया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के संज्ञान में मामला आया। इस संबंध में हाथरस जिलाधिकारी से भी जानकारी मिली है।

    नियमों की अनदेखी करने वाले होंगे बर्खास्त
    डिप्टी सीएम ने अनिधकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। सीएमओ, जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय के सीएमएस से मामले की जाँच के बाद रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट के बाद डिप्टी सीएम ने अनधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे हैं डॉक्टरों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि ये डॉक्टर गड़बड़ी करते हैं। सरकारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करते हैं तो बर्खास्तगी जैसे कदम उठाए जाएंगे। नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

    मुफ्त मुहैया कराएं अस्पताल
    डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि डॉक्टर नियमित रूप से तय समय पर ड्यूटी पर आएं। ओपीडी व भर्ती मरीजों को इलाज उपलब्ध कराएं। सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • नवीनतम समाचार
  • सूचना महिलाओं के हित संरक्षण कानून सम्बन्धी: विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर।

  • ग्राउंड रिपोर्ट रोडवेज बसों के शहर में न आने से यात्री परेशान