हाथरस। कल शाम से लगातार हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं शहर से लेकर देहात तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इस बरसात से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन शहर में जगह-जगह पर जलभराव हो गया। सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम की कलई खुल गई। बारिश की वजह से बुधवार को बाजारों में सन्नाटा दिखा। बाजार में काफी कम भीड दिखाई दी। स्कूल जाने और आने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी कम रही। सरकारी दफ्तरों में भी लोगों की मौजूदगी काफी कम दिखाई दी। शहर के चूना वाला डण्डा, मोहनगंज, चामड गेट, सीयल खेडा, भूरापीर, तरफरा रोड, स्टेट बैंक कॉलोनी, लाला का नगला, नाई का नगला, पंजाबी क्वार्टर, जलेसर रोड सहित ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया। कुछ इलाकों में तो यह गंदा पानी घरों तक पहुंच गया। नाली- नालियां ओवरफ्लो होकर सडक पर आ गए। सीएमओ ऑफिस परिसर, बागला जिला अस्पताल परिसर, पुराने एसपी ऑफिस परिसर, कोतवाली सदर में भी पानी भर गया। कृषि मंडी समिति में खुले में पडा किसानों का अनाज भी भीग गया। क्योंकि किसानों के अनाज सुखाने हेतु बनाई गई टीन शेड पर कुछ आडतियों ने पूरी तरह से कब्जा कर रखा है। इस ओर मण्डी सचिव व सम्बन्धित अधिकारियों का कुछ भी ध्यान नहीं है जिससे किसान भी बेहद परेशान हो रहे हैं। पर किसानों की परेशानी से किसे मतलब है। जिले में बरसात से सामान्य दिनचर्या काफी प्रभावित हुई इसके अलावा बारिश की वजह से शहर और देहात में कई इलाकों में बिजली कटौती हो गई। बिजली गुल होने की वजह से भी लोग काफी परेशान दिखाई दिए। इसकी वजह से कई फैक्टियोंª में भी कामकाज प्रभावित रहा। दोपहर तक लगातार बारिश जारी है। लोग बरसात से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहे है।