हाथरस। राधाष्टमी के पावन पर्व पर परंपरागत तरीके से श्री दाऊजी महराज एवं रेवती मईया का महाभिषेक कर भव्य श्रृंगार हुए। महाभिषेक पर पंडित आदित्यनाथ चतुर्वेदी ने मंत्रोच्चारण कर विधि विधान से पूजा अर्चना करायी गई एवं मंदिर सेवायत प0 दीपेंद्र चतुर्वेदी ने पंचामृत से श्री दाऊजी महराज एवं रेवती मईया का महाभिषेक किया। महाभिषेक के समय पूजा अर्चना मे मुख्य रूप से महाभिषेक संयोजक बाँकेविहारी अपना वाले, राम गुप्ता प्रेस वाले, अशोक गुड़ वाले, धीरज वाष्र्णेय एड0, अशोक जालान, मुकेश जेवरी वाले, डा0 नीरज वार्ष्णेय, रचित चतुर्वेदी बाल सेवायत, मंदिर किला, वरेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।