हाथरस। प्रभारी अधिकारी (प्रथम) कलैक्ट्रेट सुश्री प्रज्ञा यादव ने सूचित किया है कि सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 112वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस वर्ष 2023 का आयोजन हाथरस शहर स्थित मन्दिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में बल्देव छठ दिनांक 21.09.2023 से प्रारम्भ होना है। वहीं यह परम्परागत शुभांरम्भ गणेश चतुर्थी वाले दिन से मेला श्री दाऊजी महाराज का विधिवत शुभांरम्भ होगा। विगत वर्षों की भाँति मेला को भव्य एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विचार-विमर्श एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए आवश्यक बैठक जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में दिनांक 26.07.2023 को दोपहर 12ः30 बजे से आहूत की गयी है। जिसमें मा० जनप्रतिनिधिगण, आजीवन सदस्यगण, सभ्रान्त नागरिकगण, पत्रकारगण आदि की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 अबकी बार ऐतिहासिक रूप लेगा, ऐसी कामना शहर के विद्वानों द्वारा की जा रही है क्योंकि हाथरस जनपद की सुयोग्य जिलाधिकार अर्चना वर्मा मेले को ऐतिहासिक रूप से आकर्षक बनाने के पूर्ण प्रयास करने वाली है। खास बात मेले में यह रहेगी कि पूर्व की भांति सभी कार्यक्रम तो होने ही है वहीं इस वर्ष कार्यक्रम आयोजको को यह गाइड लाइन मिलने वाली है कि मेले में ऐतिहासिक, आकर्षक व भव्यतापूर्ण कार्यक्रम होने चाहिए। मेले के शानदार कार्यक्रम विश्व विख्यात दंगल का भी आयोजन ऐतिहासिक रूप लेगा तथा देश शीर्ष पहलवान भी हाथरस के विख्यात दंगल में दिखाई देगें। क्योंकि अबकि बार अनुभवी सयोंजक का होना तय माना जा रहा है।