-
ग्राउंड रिपोर्ट भारत ने ऐसे डाक टिकट जारी किये जिनमें अन्तरिक्ष विज्ञान के सराहनीय प्रमाणों का हुआ सम्मान
Hathras Date : 24-08-2023 05:05:01हाथरस। असीम अंतरिक्ष के अनंत विस्तार में समाये असंख्य रहस्यों ने मानव मन में सदा से ही उत्सुकता और आश्चर्य के दीप जला रखे हैं ऐसे में रोजाना के जीवन में उपयोगी डाक टिकटों में इन्हें कैसे स्थान नहीं मिलता भारत तो वैसे भी अध्यात्मक के साथ वैज्ञानिक दृष्टि कोण से संपन्न राष्ट्र रहा है भारत ने ऐसे डाक टिकट जारी किये हैं जिनमें अन्तरिक्ष विज्ञान के सराहनीय प्रमाणों का सम्मान किया गया है ये सभी डाक टिकट संग्रहकर्ता शैलेन्द्र वाष्र्णेय सर्राफ के संग्रह में मोजूद हैं हिन्दू धर्म में चन्दा को साक्षात देवता के रुप में माना और पूजा जाता है भारत सरकार ने चन्द्रमा के सम्मान में पचास पैसे की डाक टिकट जारी की है तथा आर्यभट्ट, एप्पल आदि पर भी डाक टिकट जारी की हैं रुस ने तो भारत के साथ आर्यभट्ट की सयुक्त डाक टिकट जारी की है जिस पर रूस व भारत के राष्ट्रीय ध्वज एक साथ दिखाये हैं ये डाक टिकट आज दुर्लभ हो गयीं हैं शैलेन्द्र वाष्र्णेय सर्राफ ने कहा है कि इस वर्ष वे दाऊजी मेला किला हाथरस में डाक टिकट प्रदर्शनी में इन डाक टिकटों का प्रदर्शन करेंगे उन्होंने चन्द्रयान 3 की सफलता की कामना गर्व के साथ की है।
नवीनतम समाचार