-
Breaking इंद्रदेवश्वरानंद महाराज ने श्रीकृष्ण बाल लीलाओं का किया वर्णन : सुनकर भक्त हुए भाव-विभोर
Hathras Date : 25-02-2024 04:14:22हाथरस।(दैनिक राजपथ)जय श्री बांके बिहारी सेवा धाम मंदिर बनवारीपुर में पंचम दिवस की कथा में श्री श्री 10 08 महामंडलेश्वर इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी ने अपने श्री मुख से श्री कृष्ण लीलाओं का बड़े ही मर्मज्ञ तरीके से वर्णन किया महामंडलेश्वर सरस्वती महाराज जी ने कहा भगवान की लीला मानव के लिए प्रेरणादायक हैं वासुदेव ने कृष्ण को गोकुल में यशोदा के यहां दे दिया था यशोदा मैया ने बड़े ही लाड प्यार से पाला था कन्हैया को शंकर भगवान बाल रूप में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने जाते हैं भगवान श्री कृष्णा बचपन से ही नटखट थे बालकृष्ण रूप में दुग्ध पान कर पुतना का वध किया भगवान श्री कृष्ण ने अपने शखाओ के साथ माखन चोरी लीला कालिया नाग लीला गोपी और ग्वालो के साथ गोवर्धन लीला बचपन में कान्हा जी ने अनेक लीला की बालकृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे इस शुभ अवसर पर आयोजक ठाकुर अवधेश कुमार सिंह इत्र व्यवसाई, श्रीरध्वज सिंह, सुधीर ठाकुर ,सुशील फौजी ,शैंकु सिंह जादौन, बसंत सिंह, भानु सिंह, सुनील सिंह, कन्हैया जादौन, हिमांशु सिंह, शिवम प्रताप सिंह व हसायन क्षेत्र की भागवत प्रेमी व भक्तजन मौजूद रहे।।
नवीनतम समाचार