Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट नकली किन्नरों के खिलाफ जिला प्रशासन करे कार्यवाही

    Hathras Date : 25-05-2023 05:13:15

    हाथरस। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद में दिनों दिन बड़ रहे फर्जी किन्नरों के आतंक से लोगों को राहत दिलाने का कार्य किया जाए यह फर्जी किन्नर शादी, विवाह व अन्य उत्सवों में बधाई व नेग मांगते चले आ रहे हैं लेकिन अब तो हद उस समय पार हो रही है जब मध्यम वर्गी किसी व्यक्ति के यहां लड़की हो या लड़का और किसी गंभीर हालत से क्यों न गुजर कर आया हो लेकिन उन्हें इन बातों से कोई मतलब नहीं उन्हें तो चाहिए एक मोटी रकम नेग में। जैसे कम से कम गरीब से भी गरीब व्यक्ति से 11000-21000 रूपये तो इन्हें चाहिए। अन्यथा उसके घर पर नंगा नाच करना शुरू कर देते हैं। अर्धमहिला होने के कारण लोग डरे व सहमे से रहते हैं कहीं ये झूठा मनगड़ंत मामला दर्ज न करा दे जबकि यह खुले आम भद्ी भद्ी गालियों का प्रयोग करते हैं बार-बार वस्त्र उतारने की धमकी देते हैं। ऐसे अपराधियों के लिए पुलिस विभाग को निश्चित ही कोई न कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। तथा इन नकली किन्नरों की जांच करानी चाहिए कि यह प्राकृतिक किन्नर हैं यहंा आॅपरेशन द्वारा अंगभंग कराकर बनाये हुए किन्नर हैं। यदि इस कारोबार में ऐन्ट्र पाने के लिए अंग भंग कराकर आये हैं तो इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे और नकली किन्नरों की बढ़ोत्तरी न हो सके।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट बारहद्वारी चैक पर हुई भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा

  • ग्राउण्ड रिपोर्ट पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि