-
Breaking News आई फ्लू संक्रामक रोग की तरह इससे सावधान व रहें होशियार
Hathras Date : 25-07-2023 05:34:15हाथरस। जनपद हाथरस में अन्य जनपदों की तरह आई फ्लू चल रहा है यह आई फलू छोटे बच्चों पर अधिक असर कर रहा है। इस आई फ्लू को कोरोना संक्रमण की तरह संक्रामक रोग ही समझे। क्योकिं इस संक्रामक रोग से एक से दस, दस से सौ, सौ से एक हजार बहुत आसानी व तेजी से रोग पीड़ित हो रहे हैं।
आई फ्लू के लक्षण व बचने के उपाए-
आंखों में जलन होने के साथ पानी बहने लगता है तथा तेज खुजली होती है। और आंख लाल हो जाती है। इससे बचने के लिए घरों के आसपास व घरों में साफ सफाई का पूर्ण ध्यान देना चाहिए बच्चों को गंदे स्थान पर खेलने व दौड़ने न देना चाहिए तथा गढढों में भरे पानियों में मिट्टी का तेल या डीजल एक ढक्कन मात्रा में डाल देना चाहिए। कम से काम 05 एम एल होना चाहिए जिससे गंदे पानी में संक्रामक रोग फैलाने वाले मच्छर पैदा नहीं होगे। शौचालयों में ऐसिड का प्रयोग करें तथा बच्चों की स्कूल ड्रेस व घरेलू कपड़े डेली साफ सुथरे होने चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को आई फ्लू की शिकायत दिखाई दे तो उससे नजरें न मिलाऐं। और किसी तरह रोग की चपेट में आ जाऐं तो पूरी तरह सफाई का ध्यान रखें। वहीं आंखों से निकलने वाले कीचड़ को हाथों से पहुंचकर साफ न करें तथा गंदे कपड़े का प्रयोग न करें। टिशु पेपर का ही इस्तेमाल करें। हमारे हाथरस केविद्वान आर्युवेदाचार्यों का कहना है कि प्रातः मामूली लाल फिटकिरी डालकर सादा पानी से आंखों को धोना चाहिए। तथा अधिक संक्रामक दिखाई दे तो अजवाइन व कपूर की पोटली बनाकर नाक की ओर से सूंघना चाहिए और आंखों पर लगाकर सेंक लेना चाहिए। यह संक्रामक गंदगी से तथा एक दूसरे के आदान प्रदान से प्रभावी हो जाता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाना खतरनाक साबित हो सकता है। आंखों को राहत देने के लिए तथा संक्रामक आई फलू से बचने के लिए काले चश्मे का भी इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आंखों पर चश्मा कवच की तरह काम करता है।
नवीनतम समाचार