-
ग्राउंड रिपोर्ट ईद-उल-जुहा के मौके पर इंतजामियां कमेटी ने की अपील, सड़क पर न पढं़े नमाज
Hathras Date : 26-06-2023 05:20:22हाथरस। हाथरस में मुस्लिम इंतजामियां कमेटी ने भी ईद-उल-जुहा के पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर सोमवार को कमेटी की एक बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि ईद-उल-जुहा का पर्व 29 जून को मनाया जाएगा। बैठक में मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने बताया कि ईद-उल-जुहा के मौके पर 29 जून को सुबह 7ः30 बजे मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर नमाज अदा होगी। सड़क पर नमाज अदा नहीं होगी। उन्होंने नमाज अदा करने के लिए आने वाले लोगों से कहा है कि वह बकरीद के मौके पर सुबह 7ः30 बजे तक ईदगाह पहुंच जाएं। साथ ही सफेद चादर और जानमाज भी अपने साथ लाएं। उन्होंने मुस्लिम समाज के अन्य लोगों से भी कहा है कि वह मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा करें। सड़क पर कहीं भी नमाज अदा न करें। इस बैठक में हाजी सलीम, मुफ्ती इकराम कासमी, मुफ्ती अकील, कमेटी के जनरल सेक्रेटरी कुर्बान अली शहजादा आदि मौजूद थे। कमेटी ने ईदगाह पर साफ सफाई का काम भी शुरू करा दिया है। बता दें कि बकरीद के पर्व को लेकर 2 दिन पहले जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की थी। बैठक में डीएम अर्चना वर्मा ने सख्त निर्देश दिए थे कि ईद-उल-जुहा के मौके पर कहीं भी सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर नमाज न पढ़ी जाए। अन्य निर्देश भी डीएम ने दिए थे। इस बैठक में एसपी ने भी कहा था कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए। त्योहार पर इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
