-
Breaking News दिल्ली वाला मौहल्ला सर्राफा बाजार स्थित एक महिला मोटर साईकिल की चपेट में आ गईः यह घटना गाय के अचानक हटने की वजह से हुई है, मामले को लेकर पुलिस विवेचना में जुटी है, दोनों पक्ष से तहरीर दे दी गई है
Hathras Date : 25-09-2023 05:55:11हाथरस। दिल्ली वाला मौहल्ला स्थित सराफा व्यापारियों के निकट एक युवक मोटर साईकिल सवार होकर निकल रहा था कि गाय की झडप से एक महिला मोटर साईकिल की ओर गिर पडी। आक्रोशित महिला ने युवक को चप्पलों से धुन डाला। बाद में महिला ने अपने साथियों को बुला लिया, जिन्होंने राहगीरों को पकडकर धुनना शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने महिला के साथ आए लोगों को एक राय होकर पीटा। बताते हैं कि महिला के दो पुत्र भी उसके साथ थे उन्होंने भी हाथापाई शुरू की तो क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें भी धुन दिया। गलत फहमी माने या आक्स्मिक घटना गायों की झडप से महिला सड़क पर गिर पडी। क्षेत्रीय लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिला गाय की झडप से गिरी है जबकि महिला का कहना यह है कि मुझे मोटर साईकिल से टक्कर मारी है इस बात की पडताल की गई तो सीसीटीवी कैमरे से स्पष्ट हुआ कि महिला बाईक की तरफ गिरी थी और महिला ने उठते ही युवक को चप्पलों से मारना पीटना शुरू कर दिया था। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने अपनी अपनी तहरीर थाना कोतवाली सदर में दे दी है। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाालकर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर सत्यता क्या है उसी के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

नवीनतम समाचार