Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=17_12_23_02_54_24_16083
  • Breaking बेटे का रिजल्ट जारी करवाने को लेकर माता-पिता बैठे आमरण अनशन पर।

    बेटे का रिजल्ट जारी करवाने को लेकर
    Hathras Date : 17-12-2023 02:54:24

    हाथरस जिले के रसूलपुर के रहने वाले छात्र विनय सेंगर के द्वारा बोनई में स्थित किरण देवी इंटर कॉलेज से 2021 में इंटर का फॉर्म भरा था, उस समय कोरोना काल के चलते यूपी बोर्ड ने परीक्षा नहीं कराई थी और छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था, लेकिन किरण देवी इंटर कॉलेज के संचालकों के द्वारा विनय सैंगर के कक्षा10 और 11 का रिकॉर्ड बोर्ड को नही भेजा गया जिसके चलते बोर्ड ने उसको अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया। जिसके चलते छात्र का इंटर का रिजल्ट भी नहीं मिला और छात्र बीए में भी दाखिला नहीं ले पाया, 2 वर्ष से लगातार छात्र के माता-पिता इंटर कॉलेज के संचालकों के अपने बेटे का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए चक्कर लगा रहे थे लेकिन विद्यालय के द्वारा तभी से टालम टोल की नीति अपनाई जा रही थी, रिजल्ट पुनः जारी करने के नाम पर संचालकों ने उनसे रुपए भी ले लिए लेकिन छात्र को रिजल्ट नहीं दिया गया। इसके बाद दम्पत्ति के द्वारा उच्च अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई लेकिन उच्च अधिकारियों के द्वारा भी छात्र का रिजल्ट जारी नहीं करवाया गया, जिसके बाद कुछ दिन पूर्व छात्र के माता-पिता कुसुमा देवी और रामवीर सिंह के द्वारा अधिकारियों को आमरण अनशन की चेतावनी दे दी गई, इसके बाद 2 दिन पूर्व दम्पत्ति इंटर कॉलेज के बाहर आमरण सन पर बैठ गए हैं आज दंपति को तीसरा दिन है आमरण अनशन पर बैठे हुए,लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा ना तो उनका हाल-चाल जाना गया है न हीं समस्या समाधान का कोई प्रयास किया गया है। अब देखना यह होगा कि दंपति की समस्या का की कब तक जिम्मेदार अधिकारी समस्या समाधान करवा पाते हैं

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने प्रेस क्लव की उठाई आवाज , सांसद व जिलाधिकारी महोदया ने पे्रस क्लव बनवाने का दिया आश्वासन

  • Breaking News जलभराब व गंदगी की समस्या से जूज रहे तरफरा रोड़ के लोगः महामारी फैलने का खतरा, डैंगू व मलेरिया बीमारी फैल चुकी है