Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Crime दहेज की खातिर विवाहिता के गले में फंदा डालकर मारपीट कर किया मरणासन्न। पीड़ित के पिता ने कराया मुकद्दमा दर्ज

    Hathras Date : 26-05-2024 08:33:31
    Ente**
    सादाबाद। अतिरिक्त दहेज की डिमांड पूरी न होने पर विवाहिता के गले में फंदा डालकर जान लेने का प्रयास के मामले में पीड़िता के पिता ने ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कराया मुकदमा दर्ज।पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी।

    मथुरा के मगोर्रा इलाके की रुचि पुत्री हरिओम का विवाह रिंकू पुत्र पूरन सिंह निवासी सोरई के साथ हुआ था। रिंकू का परिवार कस्बे के जैतई रोड पर रहता है। हरिओम पुत्र जीवन ने रिपोर्ट में बताया है कि उसने बेटी के विवाह में करीब 21 लख रुपए खर्च किया और सामान भी दिया था। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले 10 लाख रुपए की डिमांड करने लगे और बेटी रुचि को प्रताड़ित करने लगे। उसने समाज के सभ्रांत व्यक्तियों को साथ लेकर बेटी के ससुराल जाकर बातचीत की और फिलहाल रुपए देने में असमर्थता जाहिर की। ससुरालीजनों के रवैया देखते हुए उसने ₹300000 दे दिए और बेटी को संतान होने पर बाकी सात लाख रुपए देने का आश्वासन भी दिया। इसके बावजूद ससुराल वाले रुचि को प्रताड़ित करते रहे। 24 मई की रात करीब 10:00 बजे सभी ने एक राय होकर रुचि के गले में फंदा डालकर जान लेने का प्रयास किया और मारपीट कर उसे मरणासन्न कर दिया। उक्त लोग बेटी को गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। उनका बेटा हरेंद्र निकट के बिजली घर पर ठेकेदारी का काम करता है। इस दौरान वह मौके पर पहुंच गया और पूछताछ करने लगा। यह सब लोग रुचि को लेकर कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में पहुंच गए। यहां गाड़ी से रुचि को उतारते समय हरेंद्र को मारपीट का आभास हो गया। हरेंद्र ने इस बारे में पूछताछ की तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट, जानलेवा हमला कर उसे धमकाया। हरेंद्र ने डायल 112 को सूचना दे दी। पुलिस के डर से आरोपी मौके से भाग गए। जानकारी मिलने पर वह भी अस्पताल पहुंच गए और बेटी से घटना के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि ससुरालीजनों ने उसके गले में फांसी का फंदा डालकर मारपीट की है। इस मामले में पति रिंकू, जेठ सोनू व नीरज, जेठानी रजनी, ललतेश व गुड्डी, सास मोहर श्री, ससुर पूरन सिंह, सोनू का साला चंद्रवीर पुत्र रामवीर निवासी बल्देव को नामजद किया गया है।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking सीएम योगी ने जिला अस्पताल पहुंच जाना घायलों का हालचाल : बोले–राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच कर रही

  • Breaking News खेत की मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट , आधा दर्जन महिला व पुरूष हुए घायल